Good News: अब आधार कार्ड से खुल जाएगा आपका बैंक खाता

अब आधार कार्ड से खुल जाएगा आपका बैंक खाता

अब आधार कार्ड से खुल जाएगा आपका बैंक खातामुंबई: आधार में एक नए फीचर के समावेश के बाद अब कार्डधारक बिना किसी कागजी कार्रवाई के बैंक खाता खुलवा सकेंगे। भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) ने आधार में यह नई विशेषता जोड़ी है। इससे इलेक्टानिक आधारित बैंकिंग प्रणाली को बढावा मिलेगा।

यूआईडीएआई के प्रमुख नंदन नीलेकणि ने इस सुविधा का जिक्र करते हुए कहा कि कोई भी व्यक्ति बैंक शाखा में जाकर अपना 12 अंक का आधार नंबर बताएगा और वह बैंक से बाहर बैंक खाताधारक बन कर निकलेगा। उन्होंने कहा कि बैंक अधिकृत सेवा एजेंट के जरिये यूआईडीएआई से जुड़ेगा, जो उसे यूआईडीएआई डेटाबेस से जोड़ेगा।

नीलेकणि ने बताया कि ग्राहक को बैंक शाखा को सिर्फ अपनी उंगलियों की छाप देनी होगी। उन्होंने कहा कि यह सुविधा दस्तावेजों की प्रतियां देने की तुलना में अधिक सुरक्षित है। यूआईडीएआई का गठन चार साल पहले किया गया था। अभी तक उसने 46 करोड़ आधार नंबर जारी कर दिए है। अगले साल के शुरू तक इसे 60 करोड़ पर पहुंचाने का लक्ष्य है। (एजेंसी)

First Published: Friday, October 25, 2013, 13:08

comments powered by Disqus