हवाईअड्डों के निजीकरण प्रस्ताव के खिलाफ AAI कर्मियों की हड़ताल

हवाईअड्डों के निजीकरण प्रस्ताव के खिलाफ AAI कर्मियों की हड़ताल

हवाईअड्डों के निजीकरण प्रस्ताव के खिलाफ AAI कर्मियों की हड़ताल नई दिल्ली : सरकार के छह हवाईअड्डों के निजीकरण प्रस्ताव के खिलाफ भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) के हजारों कर्मचारियों ने मंगलवार से देशभर में क्रमिक भूख हड़ताल शुरू कर दी।

एएआई से जुड़ी विभिन्न यूनियनों ने संयुक्त मंच का गठन किया है और राजीव गांधी भवन में नागर विमानन मंत्रालय के बाहर तीन दिन की हड़ताल शुरू की है। इसके अलावा देशभर में एएआई कार्यालयों पर कर्मचारियों ने हड़ताल शुरू कर दी है।

आंदोलन की अगुवाई करने वाली विमानपत्तन प्राधिकरण कर्मचारी यूनियन के महासचिव बी एस अहलावत ने कहा, ‘‘हम नागर विमानन मंत्रालय के छह हवाई अड्डों चेन्नई, कोलकाता, गुवाहाटी, जयपुर, अहमदाबाद व लखनऊ के निजीकरण के प्रस्ताव का विरोध कर रहे हैं। यह कदम तब उठाया जा रहा है जबकि एएआई ने इनके आधुनिकीकरण पर करोड़ों रुपये खर्च किए हैं।’’

सरकार ने इस साल सितंबर के शुरू में निजी कंपनियांे को इन छह हवाईअड्डों के परिचालन व प्रबंधन में 100 प्रतिशत इक्विटी लेने की अनुमति देने का फैसला किया था। यह सार्वजनिक निजी भागीदारी (पीपीपी) माडल के जरिये किया जाना है। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, October 22, 2013, 21:23

comments powered by Disqus