Last Updated: Thursday, December 19, 2013, 19:03

नई दिल्ली : दुनिया के सबसे सस्ते टैबलेट पीसी के नए संस्करण आकाश-4 का उत्पादन अगले महीने यानी जनवरी में शुरू होगा और एक साल में इसके दाम 1,000 से 1,500 रुपये नीचे आने की उम्मीद है। दूरसंचार मंत्री कपिल सिब्बल ने आज यह जानकारी दी।
सिब्बल ने यहां मॉडर्न स्कूल के छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा, ‘आकाश-4 के विनिर्माण के टेंडर निकले जा चुके हैं। जनवरी, 2014 से आकाश-4 का विनिर्माण कई कंपनियों द्वारा किया जाएगा। कुल मिलाकर 18 लोगों ने निविदा प्रक्रिया में भाग लिया है।’
आपूर्ति एवं निस्तारण महानिदेशालय ने आकाश-4 के लिए निविदा निकाली है जिसकी बोलियां शुक्रवार को खोली जाएंगी। यह विभाग सरकारी आपूर्ति के लिए उत्पादों की खरीद करता है। मंत्री ने कहा कि 5 से 7 साल में स्कूली बच्चों के लिए पर्याप्त संख्या में यह टैबलेट उपलब्ध होगा। सिब्बल ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि दुनिया के इस सबसे सस्ते टैबलेट के दाम अगले साल 1,000 रुपये और घटेंगे।
उन्होंने कहा कि आकाश टैबलेट की लागत इस समय 2,500 रुपये है। यह 1,500 रुपये तक आ जाएगा। आकाश-4 में 7 इंच की टच स्क्रीन होगी जिसमें स्क्रैच नहीं पड़ेगा। यह टैबलेट 2जी, 3जी और 4जी सभी नेटवर्कों पर चलाया जा सकेगा। (एजेंसी)
First Published: Thursday, December 19, 2013, 19:03