Last Updated: Wednesday, April 30, 2014, 19:53
नई दिल्ली : चेकोस्लोवाकिया की वाहन कंपनी स्कोडा भारत में अपनी उपस्थिति का विस्तार करने की संभावना तलाश रही है। साथ ही वह देश में मेट्रो रेल की बोगियों का विनिर्माण करने का संयंत्र लगाने की भी संभावना तलाश रही है। भारत में चेकोस्लोवाकिया के राजदूत मिलोस्लाव स्तासेक ने इंजीनियरिंग निर्यातकों के निकाय ईईपीसी इंडिया के साथ बातचीत में यह जानकारी दी।
ईईपीसी इंडिया की एक विज्ञप्ति के मुताबिक, स्कोडा ट्रांसपोर्टेशन विभिन्न स्थानों में संभावना (मेट्रो कोच फैक्टरी के लिए) तलाश रही है और वह निर्णय करने के करीब है। उन्होंने कहा, स्कोडा पहले से ही दिल्ली मेट्रो को बोगियों की आपूर्ति कर रही है, लेकिन वह भारत में ही इसका विनिर्माण करना चाहेगी क्योंकि जयपुर, कोचीन, बेंगलूर, लखनऊ और मुंबई जैसे शहरों में मेट्रो परियोजनाएं आ रही हैं।
(एजेंसी)
First Published: Wednesday, April 30, 2014, 19:53