अगस्तावेस्टलैंड सौदा: रक्षा मंत्रालय को मिले इटली से दस्तावेज

अगस्तावेस्टलैंड सौदा: रक्षा मंत्रालय को मिले इटली से दस्तावेज

नई दिल्ली : इटली के कानून मंत्रालय के अधिकारियों ने भारत के रक्षा मंत्रालय को 3,600 करोड़ रुपये के अगस्तावेस्टलैंड हेलीकाप्टर सौदे के खिलाफ कानूनी प्रक्रिया में उन दस्तावेजों का इस्तेमाल करने की अनुमति दे दी है जो उन्होंने सौंपे थे।

सूत्रों ने कहा कि हेलीकाप्टर घोटाले की चल रही जांच में रक्षा मंत्रालय को इटली से कई महत्वपूर्ण दस्तावेज मिले हैं। ये दस्तावेज संयुक्त सचिव व अधिग्रहण प्रबंधक (वायु) अरण कुमार बहल को हाल ही में सौंपे गए।

उन्होंने कहा कि इटली के अधिकारियों ने रक्षा मंत्रालय को इन दस्तावेजों का इस्तेमाल कानूनी प्रक्रिया में करने की अनुमति दे दी है। इस संबंध में अनुमति मिलान में मामले की अंतिम सुनवाई के दौरान दी गई। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, December 3, 2013, 11:09

comments powered by Disqus