एलायंस एयर को 8 एटीआर विमान उपलब्ध कराएगी AI

एलायंस एयर को 8 एटीआर विमान उपलब्ध कराएगी AI

मुंबई : सार्वजनिक क्षेत्र की एयर इंडिया अपनी क्षेत्रीय अनुषंगी एलायंस एयर को 72 सीटों वाले 8 एटीआर विमान पट्टे पर सुलभ कराएगी। एलायंस एयर ने अपने पुराने विमानों की जगह नए विमानों को इस्तेमाल में लाने की योजना बनाई है।

वर्तमान में, एलायंस एयर के बेड़े में 7 एटीआर.42 विमान और 4 कैनेडियन रीजनल जेट (सीआरजे) विमान शामिल हैं।

सूत्रों ने यहां बताया, ‘‘हम पट्टे पर लिए गए पुराने एटीआर विमान लौटा रहे हैं और उनकी जगह नए 72 सीटों वाले टबरेप्राप एटीआर 72.600 500 विमान ले रहे हैं।’’ सूत्रों ने कहा कि पट्टे के आठ विमानों की डिलीवरी अगले साल फरवरी से दिसंबर तक कर दी जाएगी। एलायंस एयर द्वारा एटीआर विमानों का इस्तेमाल ज्यादातर पूर्वोत्तर क्षेत्र में किया जाता है। (एजेंसी)

First Published: Monday, November 18, 2013, 21:39

comments powered by Disqus