एयर एशिया इंडिया की पहली उड़ान बेंगलुरु-गोवा मार्ग पर

एयर एशिया इंडिया की पहली उड़ान बेंगलुरु-गोवा मार्ग पर

चेन्नई : नई विमानन कंपनी एयरएशिया इंडिया ने शुक्रवार को कहा कि उसकी पहली उड़ान बेंगलुरु-गोवा मार्ग पर होगी और इसका किराया 990 रुपये होगा जिसमें सभी कर शामिल होंगे।

सस्ती दर की सेवाएं देने वाली यह कंपनी आज शाम से टिकट बुकिंग कर रही है। एयरएशिया के मुख्य कार्यकारी मिट्टू शांडिल्य ने यहां संवाददाताओं से कहा कि 12 जून को अपराह्न कंपनी का ए320 विमान उसकी पहली नियमित उड़ान पर निकलेगा।

यह एयरलाइन मलेशिया की एयरएशिया, टाटा सन्स और अरण भाटिया की टेलेस्ट्रा ट्रेडप्लेस का साझीदारी में स्थापित है। इसे नौ महीने के इंतजार और कई कानूनी बाधाओं के बाद इस महीने विमानन नियामक डीजीसीए से उड़ान का लाइसेंस मिला। शांडिल्य ने कहा कि एयरएशिया आज शाम से बुकिंग शुरू करेगा। किराए की सूचना शाम नौ बजकर 30 मिनट तक हमारी वेबसाइट पर उपलब्ध होगी। हमारा पहला वायु मार्ग बेंगलुरु से गोवा और गोवा से बेंगलुरु होगा। हम इसके बारे में बहुत उत्साहित हैं।

उन्होंने कहा कि हमारा सामूहिक लक्ष्य यह है कि हर भारतीय को विमान में चढ़ने का मौका मिलना चाहिए। हमारे विमान यहां आ चुके हैं।’’ एक सवाल के जवाब में शांडिल्य ने कहा कि चालू वित्त वर्ष के अंत तक विमानन कंपनी को उम्मीद है कि वह 10 विमानों के साथ 10 शहरों से जुड़ जाएगी। यह पूछने पर कि चालू वित्त वर्ष में कंपनी कितने कर्मचारियों की नियुक्ति होगी, उन्होंने कहा कि फिलहाल हमारे पास 300 लोग हैं। आम तौर पर एक विमान के लिए आसतन 80 कर्मचारी होंगे। (एजेंसी)

First Published: Friday, May 30, 2014, 14:15

comments powered by Disqus