Last Updated: Thursday, January 23, 2014, 15:28
दावोस : भारत से अगले दो-तीन महीने में परिचालन शुरू करने की उम्मीद कर रही एयर एशिया के प्रमुख टोनी फर्नांडिस से कहा है कि विमानन कंपनी देश में बेहद कम किराये की पेशकश करेगी जो बाजार सबसे कम होगा और हवाई यात्रा को आम जनता के लिए सुलभ बनाएगी।
विश्व आर्थिक मंच (डब्ल्यूईएफ) की सालाना बैठक में भाग लेने आए फर्नांडिस ने कहा कि एयरएशिया इंडिया अपनी ओर से परिचालन के लिए पूरी तरह से तैयार है और सरकार की मंजूरी का इंतजार कर रही है जो जल्दी मिलनी चाहिए और इस साल मार्च-अप्रैल तक उड़ान शुरू करने में मदद करे।
मलेशिया की प्रमुख विमानन कंपनी एयरएशिया के मुख्य कार्यकारी ने यहां एक साक्षात्कार में कहा कि मुझे लगता है कि हम इसके करीब आ गए हैं और मार्च अप्रैल तक हमें भारतीय परिचालन शुरू कर देना चाहिए। एयरएशिया ने एयरएशिया इंडिया के लिए टाटा समूह और अरण भाटिया के नेतृत्व वाली टेल्स्ट्रा ट्रेडप्लेस के साथ भागीदारी की है जो देश में कम किराये वाली विमानन सेवा शुरू करना चाहती है।
फर्नांडिस ने कहा कि कंपनी ने अपनी उड़ानें शुरू करने के लिए सारी तैयारी कर ली है और वह सिर्फ टिकट बेचना शुरू करने का इंतजार कर रही है। मलेशिया और कुछ अन्य एशियाई बाजारों में कम किराये वाली सेवा के जरिये विमानन बाजार में क्रांतिकारी परिवर्तन करने लिए जानी जाने वाली कंपनी एयरएशिया के प्रमुख ने कहा कि भारत के लिए रणनीति यह होगी कि हरसंभव सबसे कम कीमत पर टिकट बेचा जाए।
उन्होंने कहा कि हमें सबसे सस्ती सेवा देनी होगी और बाजार को प्रोत्साहित करना होगा। हमें विमान सेवा आम आदमी के लिए सुलभ बनानी होगी। मेरा भारत सरकार और राज्य सरकारों को संदेश है कि उड़ान सिर्फ अमीरों का शगल न हो। (एजेंसी)
First Published: Thursday, January 23, 2014, 15:28