एयर इंडिया ने 5 बोइंग विमान बेचने के लिए किया करार

एयर इंडिया ने 5 बोइंग विमान बेचने के लिए किया करार

नई दिल्ली : एयर इंडिया ने अपने पांच बोइंग 777 विमान एतिहाद एयरवेज को बेचने के लिये अबू धाबी की कंपनी के साथ समझौता किया है।

एयरलाइन सूत्रों ने बताया कि एयर इंडिया के शीर्ष अधिकारियों ने इस सप्ताह की शुरुआत में अबुधाबी में एतिहाद के अधिकारियों के साथ समझौता किया। भारत सरकार से मंजूरी मिलने के बाद सौदे को अमल में लाया जाएगा। सरकार ने समझौते को जल्दी ही मंजूरी मिलने की उम्मीद है।

दोनों कंपनियों ने अक्तूबर में रुचि पत्र पर दस्तखत किये थे जिसे बाद में एयर इंडिया के निदेशक मंडल ने मंजूरी दे दी। हालांकि सौदे की राशि का खुलासा नहीं किया गया है। इन विमानों की बिक्री एयर इंडिया को पटरी पर लाने की योजना का हिस्सा है।

सूत्रों के अनुसार बोइंग 777-200 एलआर (लंबी दूरी) विमानों की औसत आयु छह साल है और इसे एतिहाद को अगले वर्ष मार्च में दिये जाने की संभावना है। एतिहाद पहले ही अगले साल जून से इन विमानों को अबू धाबी-लास एंजेलिस जैसे हवाई मागो’ पर तैनात करने की घोषणा कर चुकी है। (एजेंसी)

First Published: Saturday, December 7, 2013, 19:02

comments powered by Disqus