सरकार ने एयर इंडिया को पांच बोइंग 777 बेचने की अनुमति दी

सरकार ने एयर इंडिया को पांच बोइंग 777 बेचने की अनुमति दी

सरकार ने एयर इंडिया को पांच बोइंग 777 बेचने की अनुमति दी नई दिल्ली : सरकार ने एयर इंडिया को बोइंग-777 श्रेणी के पांच विमानों को एतिहाद एयरवेज को बेचने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। इस तरह यह सरकारी एयरलाइन लंबी दूरी के मार्ग पर उड़ाये जाने योग्य विमानों को बेचने के सौदे को आगे बढ़ा सकेगी।

एयर इंडिया ने घाटे से उबरने की योजना के तहत जो कार्यक्रम बनाए हैं, उनमें विमानों की इस बिक्री का प्रस्ताव भी शामिल है। प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की आर्थिक मामलों की समिति ने आज इस प्रस्ताव को मंजूरी दी।

एयर इंडिया ने इसी महीने अबु-धाबी की एतिहाद के साथ विमान बिक्री करार किया था। गौरतलब है कि एतिहाद एयरवेज ने भारतीय निजी विमानन कंपनी जेट एयरवेज की 24 फीसद हिस्सेदारी करीब 2,000 से कुछ अधिक राशि में खरीदी है। एयर इंडिया और एतिहाद ने यह नहीं बताया है कि विमान सौदा कितने का है, पर अनुमान लगाया जा रहा है कि पांच बोइंग 777-200 एलआर की बिक्री से भारतीय एयरलाइन को 30-35 करोड़ डालर मिल सकते हैं। ये विमान औसतन 6 साल पुराने हैं।

सूत्रों के अनुसार एतिहाद को एयरइंडिया से विमानों की डिलीवरी मार्च-अप्रैल में शुरू हो सकती है। एतिहाद ने अबु धाबी, लॉस एंजिल्स जैसे लंबे मार्गो पर इन विमानों को जून से लगाने की योजना बना रखी है।

बोइंग 777-200 एलआर विमान एक बार में 17,370 किमी तक लगातार उड़ सकते हैं। इससे एतिहाद को अबु धाबी केन्द्र से दुनिया के विभिन्न प्रमुख शहरों को उड़ान से जोड़ने में आसानी होगी। एयर इंडिया इस समय भारी कर्ज के बोझ में दबी है। इसलिए उसने इस तरह के आठ विमान बेचने की योजना बनायी थी। शुरू में कोई खरीदार नहीं मिलने के कारण एयर लाइन को दो बार निविदाएं आमंत्रित करनी पड़ीं। (एजेंसी)

First Published: Thursday, December 26, 2013, 16:09

comments powered by Disqus