Last Updated: Friday, April 4, 2014, 12:25

नई दिल्ली : हवाई यात्रा करने वालों के लिये किराये के लिहाज से यह बेहतर समय है। स्पाइसजेट की योजना के बाद एयर इंडिया इंडिगो तथा गो एयर ने भी किराए में छूट की घोषणा की हैं। स्पाइसजेट को दो दिन पहले एक रपये हवाई किराए की पेशकश को लेकर विमानन नियामक डीजीसीए की नाराजगी भी झेलनी पड़ी है।
एयर इंडिया ने अल्पकालिक ‘मानसून बोनान्जा’ योजना शुरू की है जिसके तहत 40 चुनिंदा घरेलू गंतव्यों के लिये टिकट शनिवार तक खरीदी जा सकती है। ये टिकट 30 सितंबर तक की यात्रा के लिए हैं। सार्वजनिक क्षेत्र की विमानन कंपनी ने कहा कि योजना के अंतर्गत 108 उड़ानें शामिल हैं। योजना के तहत टिकट 1,499 रपये में उपलब्ध होगा जिस पर कर अलग से लगेगा। किफायती दर पर विमान सेवा देने वाली इंडिगो ने विभिन्न क्षेत्रों पर टिकट कीमतों में छूट की घोषणा की है। लेकिन इसके लिये शर्त है कि उनकी बुकिंग यात्रा की तारीख से कम-से-कम 90 दिन पहले हो।
एयरलाइन ने ट्रैवल एजेंटों को लिखे पत्र में कहा है कि छूट के तहत किराया 1,389 रुपये से शुरू हे। यह किराया इंडिगो नेटवर्क पर सीधी उड़ान पर ही उपलब्ध होगा। हालांकि कंपनी ने यह नहीं बताया है कि कम किराये का लाभ लेने के लिए यात्री को कब टिकट बुक करना होगा। उसका कहना है कि यह छूट सीमित संख्या में सीटों के लिए है और इस पर यात्रा 1 जुलाई से 30 सितंबर के बीच की जा सकेगी। (एजेंसी)
First Published: Friday, April 4, 2014, 12:25