Last Updated: Friday, June 6, 2014, 20:46
मुंबई : विमानन कंपनी एयर इंडिया ने इटली के शहर रोम और मिलान के लिए सीधी उड़ान सेवाएं शुरू की। इससे दक्षिण-मध्य यूरोपीय देश से सीधा संपर्क सुलभ हो सकेगा।
सार्वजनिक क्षेत्र की यह एयरलाइन इस मार्ग पर बोइंग 787 ड्रीमलाइनर विमान को उपयोग में लाएगी जिसमें इकोनामी क्लास की 238 सीटें व बिजनेस क्लास की 18 सीटें होंगी।
एयर इंडिया की यहां जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया कि इन उड़ानों का परिचालन दिल्ली से रोम स्थित लियोनार्दो दि विंसी हवाईअड्डे और मिलान स्थित मालपेंस हवाईअड्डे के लिए किया जाएगा।
कंपनी ने कहा कि दिल्ली-रोम-मिलान=दिल्ली उड़ान का परिचालन सोमवार, बुधवार, शुक्रवार और रविवार को किया जाएगा, वहीं दिल्ली-मिलान-रोम-दिल्ली सेवाएं सप्ताह के अन्य दिनों में उपलब्ध होंगी। (एजेंसी)
First Published: Friday, June 6, 2014, 20:46