स्टार एलायंस में शामिल होगी एयर इंडिया

स्टार एलायंस में शामिल होगी एयर इंडिया

नई दिल्ली : एयर इंडिया की स्टार एलायंस में शामिल करने का मार्ग प्रशस्त करते हुए 28 सदस्यीय वैश्विक विमानन कंपनियों के समूह स्टार एलायंस ने एयर इंडिया को अपने क्लब में शामिल करने की एकीकरण प्रक्रिया फिर शुरू करने का शुक्रवार को सर्वसम्मति से निर्णय किया। यह प्रक्रिया 2011 में निलंबित कर दी गई थी।

वियना में बोर्ड बैठक के बाद स्टार एलायंस के सीईओ मार्क श्वाब ने कहा, ‘‘एयर इंडिया में इंडियन एयरलाइंस के सफलतापूर्वक विलय के बाद आज हम देख रहे हैं कि एयर इंडिया एक नया बेड़ा तैयार कर रही है जिससे उसकी सेवाओं के स्तर में उल्लेखनीय सुधार होगा। यही वजह है कि हम समझते हैं कि एकीकरण की प्रक्रिया फिर से शुरू करने का समय आ गया है।’’

बैठक में मौजूद रहे एयर इंडिया के सीएमडी रोहित नंदन ने कहा, ‘‘आज का दिन एयर इंडिया के लिए ऐतिहासिक दिन है। स्टार एलायंस के एकीकरण की प्रक्रिया दोबारा शुरू करने का निर्णय दोनों पक्षों के लिए लाभप्रद होगा। हम इसके लिए एलायंस के सदस्यों को धन्यवाद देते हैं।’’

उल्लेखनीय है कि स्टार एलायंस ने समूह में एयर इंडिया के प्रवेश का प्रस्ताव जुलाई, 2011 से ही इस आधार पर रोक रखा था कि विमानन कंपनी समूह में शामिल होने की प्रमुख शर्तें पूरी नहीं करती। हालांकि, कंपनी ने उस समय इन आरोपों का खंडन किया था।

वास्तव में एयर इंडिया को मूल रूप से दिसंबर, 2007 में स्टार एलायंस का भावी सदस्य स्वीकार लिया गया था, लेकिन एकीकरण प्रक्रिया जुलाई, 2011 में रोक दी गई थी।

श्वाब ने कहा, ‘‘स्टार एलायंस का काफी पहले से मानना था कि भारत इतना महत्वपूर्ण विमानन बाजार है कि एलायंस में उसका प्रतिनिधित्व होना चाहिए। हालांकि, हाल के वषरें में घरेलू बाजार में जिस तरह के बदलाव हुए उसे देखते हुए एक एयरलाइन के लिए एलायंस का सदस्य बनना आसान नहीं था। भारतीय बाजार में अब स्थिरता के संकेत मिल रहे हैं।’’

एयर इंडिया के स्टार एलायंस का सदस्य बनने पर उसके यात्री दुनियाभर में सदस्य एयरलाइंस की सेवाओं का लाभ उठा सकेंगे और साथ ही विश्व के हवाईअड्डों पर 1,000 से अधिक लाउंज तक उनकी पहुंच होगी। स्टार एलायंस का नेटवर्क 195 देशों में 1,328 हवाईअड्डों पर 21,900 दैनिक उड़ानों की पेशकश करता है। (एजेंसी)

First Published: Friday, December 13, 2013, 22:27

comments powered by Disqus