Last Updated: Thursday, May 1, 2014, 14:50

नई दिल्ली : सात साल के इंतजार के बाद एयर इंडिया जुलाई में सबसे बड़े वैश्विक एयरलाइंस नेटवर्क स्टार एलायंस में शामिल हो जाएगा। ग्राहकों की सुविधा बढ़ाने समेत सभी न्यूनतम शतो’ को पूरा करने के बाद इसका रास्ता साफ हुआ है।
स्टार एलायंस सर्विसेज जीएमबीएच के मुख्य कार्यपालक अधिकारी मार्क श्वाब ने एयर इंडिया के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक रोहित नंदन की उपस्थिति में इसकी घोषणा की। नंदन ने संवाददाताओं से कहा कि स्टार एलायंस में शामिल होने को लेकर सभी न्यूनतम जरूरतों को पूरा कर लिया गया है और जो कुछ बचा है, उसे मई की दूसरी छमाही में पूरा कर लिया जाएगा।
श्वाब ने कहा कि एयर इंडिया को शामिल करने पर मुहर लगाने को लेकर एलायंस के मुख्य कार्यपालक बोर्ड की बैठक 22 जून या 23 जून को लंदन में होगी। एयर इंडिया को इसमें शामिल करने को लेकर औपचारिक समारोह जुलाई में होगा।
उन्होंने कहा कि इस कदम से भारतीय यात्रियों को काफी फायदा होगा। वह विभिन्न हवाईअड्डों पर 1,000 से अधिक लाउंज का लाभ उठा सकेंगे और उनके लिये पूरी दुनिया में बड़े शहरों के लिये बेहतर संपर्क सुविधा उपलब्ध होगी।
नंदन ने कहा कि एयर इंडिया अपनी सेवाओं में सुधार के लिये ग्राहक सेवा सुधार योजना पर काम कर रही है जिसका आडिट इंटरनेशनल एयर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन करेगा। 26 सदस्यीय स्टार एलायंस फिलहाल 193 देशों में 1,269 हवाईअड्डों से 18,000 दैनिक उड़ानों का परिचालन करता है।
उल्लेखनीय है कि एयर इंडिया समूह से जुड़ने के लिये प्रक्रिया 2007 में शुरू की लेकिन एलायंस ने इस आधार पर 2011 में प्रक्रिया निलंबित कर दिया कि विलय के कारण एयरलाइन को इससे जुड़ने के लिये न्यूनतम शतो’ को पूरा करने के लिये और समय लगेगा। (एजेंसी)
First Published: Thursday, May 1, 2014, 14:50