Last Updated: Sunday, April 27, 2014, 13:49
नई दिल्ली : सार्वजनिक क्षेत्र की विमानन कंपनी एयर इंडिया अपनी संपत्तियों से संसाधन जुटाने के प्रयासों के तहत हांगकांग, नैरोबी व मारीशस जैसे विदेशी गंतव्यों में अपनी संपत्तियां बेचने पर विचार कर रही है।
कंपनी के अधिकारियों ने बताया कि एयर इंडिया ने इन संपत्तियों को बेचने के लिए भारतीय बैंकों तथा सार्वजनिक क्षेत्र उपक्रमों से संपर्क करना शुरू किया है। कंपनी कई प्रमुख जगहों पर फ्लोरस्पेस भी बेचना चाह रही है।
उन्होंने कहा कि इन जगहों पर भारतीय उच्चायोगों से भी संपर्क कर कंपनी को उसकी संपत्तियों के लिए उचित खरीदार में मदद के लिए कहा गया है।
एयर इंडिया के वित्तीय पुनर्गठन तथा कायापलट योजनाओं में रीयल एस्टेट संपत्तियों को बेचकर धन जुटाना महत्वपूर्ण है। इसके तहत कंपनी की अगले दस साल में 5,000 करोड़ रुपए जुटाने की योजना है और 2013-14 से हर साल 500 करोड़ रुपए हासिल करने का लक्ष्य लेकर चल रही है।
सूत्रों ने कहा कि कंपनी ने अगले कुछ वर्षों में अपनी अधिशेष या काम नहीं आ रही अचल संपत्तियों को बेचने के लिए योजना पहले ही तैयार कर ली है। कंपनी अतिरिक्त राजस्व जुटाने के लिए अपने कुछ बुकिंग कार्यालयों को एटीएम मशीनों के लिए किराये पर देने सहित अन्य विकल्पों पर भी विचार कर रही है। (एजेंसी)
First Published: Sunday, April 27, 2014, 13:49