Last Updated: Sunday, April 20, 2014, 18:25
मुंबई : सार्वजनिक क्षेत्र की विमानन कंपनी एयर इंडिया को मई से नवंबर के दौरान पांच और ड्रीमलाइनरों की डिलीवरी मिलने की उम्मीद है। ऐसे में विमानन कंपनी ने इनमें से चार विमानों की खरीद के लिए 50 करोड़ डालर का ब्रिज ऋण लेने का फैसला किया है। इन विमानों का इस्तेमाल कंपनी मॉस्को, रोम व मिलान जैसे नए गंतव्यों को उड़ानें शुरू करने के लिए करेगी।
राष्ट्रीय विमानन कंपनी के बेड़े में पहले ही 13 बोइंग 787 ड्रीमलाइनर शामिल किए जा चुके हैं। कंपनी को मई में दो और ऐसे विमानों की डिलिवरी मिलने की उम्मीद है। एयरइंडिया ने कुल 27 विमानों का आर्डर दिया है जिनमें तीन अन्य विमानों की डिलिवरी अमेरिकी कंपनी द्वारा जून, अगस्त व नवंबर में की जाएगी।
एयरलाइंस के वरिष्ठ अधिकारियों का कहना है कि इन अतिरिक्त विमानों से एयर इंडिया को मॉस्को, रोम व मिलान जैसे नए शहरों में परिचालन के लिए मदद मिलेगी। फिलहाल एयर इंडिया इन उड़ानों के लिए कुछ मंजूरियांे का इंतजार कर रही है। (एजेंसी)
First Published: Sunday, April 20, 2014, 18:25