फरवरी में हवाई सैर करना रहेगा सबसे सस्ता

फरवरी में हवाई सैर करना रहेगा सबसे सस्ता

फरवरी में हवाई सैर करना रहेगा सबसे सस्तामुंबई : देश में हवाई यात्रा करने का मन बना रहे लोगों के लिए फरवरी का महीना सबसे सस्ता साबित हो सकता है और वे किराए में करीब 18 प्रतिशत की बचत कर सकते हैं। बाईस सप्ताह पहले टिकट बुकिंग कराने वाले लोग आमतौर पर करीब 15 प्रतिशत तक की ही बचत कर पाते हैं।

ट्रैवेल सर्च वेबसाइट स्काईस्कैनर के विश्लेषण के मुताबिक, तीन साल के बुकिंग आंकड़ों से पता चलता है कि विमानन कंपनियों, यात्रा की दूरी आदि पर किराया निर्भर करता है।

स्काईस्कैनर के वरिष्ठ विपणन प्रबंधक (भारत) कविता जी. मूर्ति ने कहा, ‘जितना पहले आप टिकट बुक कराते हैं, उतना अच्छा रहता है। यह भी गौर करने वाली बात है कि आखिरी क्षण किराए बढ़ जाते हैं विशेषकर बजट एयरलाइंस के मामले में।’ ब्रिटेन जैसी लंबी दूरी की यात्रा और यूएई व सिंगापुर जैसे नजदीक के देशों की यात्रा के लिए 12 सप्ताह पहले टिकट बुकिंग कराना फायदेमंद साबित होता है। (एजेंसी)

First Published: Friday, January 31, 2014, 18:54

comments powered by Disqus