10 मिनट में बिके एयरएशिया इंडिया की पहली उड़ान के टिकट

10 मिनट में बिके एयरएशिया इंडिया की पहली उड़ान के टिकट

मुंबई : एयरएशिया इंडिया की शुरुआती उड़ान के टिकट 10 मिनट में ही बिक गए। कंपनी अगले सप्ताह से बेंगलूर-गोवा उड़ान शुरू करने की तैयारी में है।

कंपनी ने एक बयान में कहा है, पहली उड़ान (बेंगलूर-गोवा) की टिकटें बुकिंग खुलने के दस मिनट में ही बिक गए। इसके साथ ही एयरएशिया इंडिया ने बुकिंग खुलने के 48 घंटे के भीतर 25,000 प्रोमो टिकटें बेची।

एयरएशिया इंडिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मिट्टू चांडिल्य ने कहा, हमें बाजार से जिस तरह की प्रतिक्रिया मिली है, उसे लेकर हम बहुत उत्साहित हैं। हमेशा से ही हमारा उद्देश्य सभी को उड़ान सेवाएं देने का रहा है।

एयरएशिया ने अपनी पहली उड़ान के लिए 30 मई को 990 रुपये में टिकटों की पेशकश की घोषणा की थी।
(एजेंसी)

First Published: Wednesday, June 4, 2014, 10:19

comments powered by Disqus