एयर एशिया इंडिया का पहला विमान चेन्नई एयरपोर्ट पर उतरा

एयर एशिया इंडिया का पहला विमान चेन्नई एयरपोर्ट पर उतरा

चेन्नई : मलेशिया की किफायती विमान सेवा प्रदाता कंपनी एयरएशिया ने अपने भारतीय परिचालन शुरू करने की दिशा में आगे बढ़ते हुये अपनी भारतीय अनुषंगी एयर एशिया इंडिया का पहला विमान शनिवार को यहां उतारा।

कंपनी ने एक विज्ञप्ति मे बताया कि एयर एशिया समूह की भारतीय अनुषंगी एयर एशिया इंडिया को चेन्नई हवाईअड्डे पर आज पहला विमान मिला है।

इसमें कहा गया है कि एयरबस ए-320 को फ्रांस के टाउलुस स्थित कारखाने से आज यहां चेन्नई स्थित हवाईअड्डे पर सुबह 9.25 बजे उतारा गया। रन.वे पर पानी की बौछार से विमान का स्वागत किया गया। विमान मे 180 सीटें हैं।

उल्लेखनीय है कि एयरएशिया इंडिया अभी अपना हवाई परिचालन शुरू करने के लिए हवाई परिचालन मंजूरी की प्रतीक्षा कर रही है। (एजेंसी)

First Published: Saturday, March 22, 2014, 14:59

comments powered by Disqus