एयर एशिया की उड़ान 12 जून से, आज से मिलेंगे टिकट

एयर एशिया की उड़ान 12 जून से, आज से मिलेंगे टिकट

एयर एशिया की उड़ान 12 जून से, आज से मिलेंगे टिकटनई दिल्ली: एयर ‌एशिया को अपने भारतीय आकाश में अपनी सेवाएं शुरू करने की अनुमति मिल गई है। 30 मई से एयर एशिया के टिकट मिलने शुरू हो जाएंगे।

पहली उड़ान 12 जून को होगी और टिकटों की बिक्री शुक्रवार से शुरू होगी। यह पता नहीं चल सका कि एयरएशिया इंडिया की पहली उड़ान किस मार्ग पर होगी। कंपनी ने चेन्नई को अपने परिचालन का केंद्र बनाया है।

एयरएशिया उड़ानें शुरू करने के लिए काफी पहले से जमीन तैयार करने में जुटी रही है और इस दिशा में उसने मिट्टू चांडिल्य को सीईओ नियुक्त करने सहित आवश्यक कर्मचारियों की भर्ती की है। एयरएशिया इंडिया शुरआत में दूसरी श्रेणी के शहरों को जोड़ने पर ध्यान केंद्रित करेगी। (एजेंसी)

First Published: Thursday, May 29, 2014, 16:43

comments powered by Disqus