Last Updated: Wednesday, February 26, 2014, 07:52
ज़ी मीडिया ब्यूरोनई दिल्ली: एयर मुसाफिरों की बल्ले-बल्ले होनेवाली है। सोमवार को स्पाइस जेट ने अपने विमानों के एयर टिकटों पर 75 फीसदी की कमी की घोषणा की थी। इस बार तो एयरलाइन एयर एशिया ने मुफ्त टिकटों की पेशकश कर दी है।
मलेशिया की बजट एयरलाइन एयर एशिया ने कुआलालंपुर से चुनिंदा मार्गों पर 18 लाख से कम किराए वाली सीटों के साथ 5 लाख मुफ्त सीटों की पेशकश की है। कंपनी देश के घरेलू बाजार में सेवाएं शुरू करने के लिए डीजीसीए से उड़ान परमिट मिलने का इंतजार कर रही है।
एयर एशिया ने एक विज्ञप्ति के मुताबिक इस पेशकश के तहत 2 मार्च तक बुकिंग की जा सकती है। यात्री एक अक्टूबर से अगले साल 30 अप्रैल तक की अवधि में यात्रा के लिए टिकट बुक करा सकते हैं। बुकिंग सोमवार से खुल चुकी है।
स्कीम के तहत एयर एशिया ने कोच्चि, कोलकाता, तिरुचिरापल्ली, चेन्नई, बेंगलुरु से कुआलालंपुर के लिए 6,999 रुपये की शुरुआती किराए से सेवा देने की पेशकश की है। चेन्नई से बैंकाक के लिए किराया 7,999 रुपये निर्धारित किया गया है।
टिकटों की बुकिंग एयर एशिया की वेबसाइट, मोबाइल ऐप्स (आईफोन पर उपलब्ध),एंड्रोयड डिवाइस, ब्लैकबेरी Z10 और विंडोज फोन प्लेटफॉर्म के तहत बुक कराए जा सकते हैं।
(एजेंसी इनपुट के साथ)
First Published: Tuesday, February 25, 2014, 20:16