सुपरजंबो विमान दिल्ली, मुंबई के लिये उड़ान शुरू करेंगे

सुपरजंबो विमान दिल्ली, मुंबई के लिये उड़ान शुरू करेंगे

नई दिल्ली : सुपरजंबो विमान एयरबस ए-380 पहली बार 30 मई से भारत के लिये उड़ान भरना शुरू करेंगे। सिंगापुर एयरलाइन्स इसके साथ ही दिल्ली और मुंबई से रोजाना सुपरजंबो विमान की उड़ान की शुरआत करने वाली पहली विमानन कंपनी बन गई है।

सरकार द्वारा जनवरी में विश्व के सबसे बड़े विमान के परिचालन की अनुमति दिए जाने के सिर्फ चार महीने बाद ही यह पहल हुई है। दिल्ली, मुंबई, बेंगलूर और हैदराबाद हवाईअड्डों से इन विमानों के परिचालन की अनुमति दी गई थी जहां एक साथ भारी मात्रा में यात्रियों के आगमन और प्रस्थान की व्यवस्था है।

एसआईए के ए-380 की तीन श्रेणियों -प्रथम श्रेणी, बिजनेस क्लास और इकॉनामी - में एक साथ 471 यात्री उड़ान भर सकते हैं। एसआईए के महाप्रबंधक डेविड लॉ ने यहां संवाददाताओं से कहा कि सुपर जंबो 30 मई से मुंबई और दिल्ली से रोज परिचालन करेंगे। फिलहाल अपेक्षाकृत छोटे बोइंग 777 विमान के जरिए इन दोनों शहरों से रोजाना दो विमानों का परिचालन किया जाता है।

उन्होंने कहा कि बी-777 विमानों के जरिए रोजाना एक अन्य दैनिक उड़ान का परिचालन जारी रहेगा। इस तरह इन दोनों शहरों से प्रति सप्ताह 14 उड़ानों का परिचालन होगा।

उन्होंने कहा कि हम भारत में एयरबस ए-380 का परिचालन करने के लिये लगातार प्रयासरत रहे हैं और हमें खुशी है कि सिंगापुर और भारत के बीच विमान सेवा समझौते के तहत अब हमें ऐसा करने की मंजूरी मिली। मौजूदा समझौते के तहत एसआईए को दिल्ली और मुंबई से प्रति सप्ताह 6,000 यात्रियों के उड़ान भरने की मंजूरी है। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, May 7, 2014, 15:19

comments powered by Disqus