एयरटेल और एप्पल की बेंगलुरु में 4जी मोबाइल सेवा लांच

एयरटेल और एप्पल की बेंगलुरु में 4जी मोबाइल सेवा लांच

नई दिल्ली : भारती एयरटेल ने कहा कि उसने बेंगलुरु शहर में एपल आईफोन5एस और 5सी का इस्तेमाल करने वालों के लिए 4जी मोबाइल सेवा शुरू की है। इस सेवा में फोन पर वीडिया बिल्कुल सहज दिखता है। कंपनी ने कहा है कि यह सेवा 3जी सेवा की दर पर होगी। कंपनी के बयान में कहा गया है कि इस सेवा के लिए ग्राहकों को 3जी सिम की जगज 4जी सिम लेना होगा। इस सेवा की रफ्तार इतनी है कि 30 मिनट में दस फिल्में डाउनलोड की जा सकती है।

इसमें कहा गया, `उपभोक्ताओं को इसके लिए सिर्फ मौजूदा सिम को बदलकर 4जी सिम लगाना होगा और इसके लिए मौजूदा डाटा प्लान को बदलने की जरूरत नहीं होगी।` बयान के मुताबिक कंपनी चरणबद्ध तरीके से पूरे देश में मोबाइल पर 4जी सेवा लांच करेगी। भारती एयरटेल लिमिटेड का कारोबार एशिया और अफ्रीका के 20 देशों में फैला हुआ है। (एजेंसी)

First Published: Friday, February 14, 2014, 14:33

comments powered by Disqus