Last Updated: Wednesday, February 19, 2014, 15:20
नई दिल्ली: प्रमुख वैश्विक दूरसंचार सेवा प्रदाता कंपनी भारती एयरटेल ने बुधवार को कहा कि उसने देश में अपने मोबाइल फोन ग्राहकों की संख्या 20 करोड़ से अधिक कर ली है। कंपनी ने यह जानकारी बुधवार को जारी एक बयान में दी। बयान के मुताबिक कंपनी ग्राहकों की संख्या और आय के मामले में देश की सबसे बड़ी और ग्राहक संख्या के मामले में दुनिया की चौथी सबसे बड़ी कंपनी है।
कंपनी के संयुक्त प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (भारत) गोपाल विट्टल ने कहा कि हमें इस कीर्तिमान तक पहुंचने की खुशी है। हम भविष्य का प्रमुख डाटा नेटवर्क बनाने के लिए निवेश करते रहेंगे और देश के मोबाइल ब्रॉडबैंड क्रांति का नेतृत्व करते रहेंगे।
बयान के मुताबिक 1994 में दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में सेवा देने के लिए जीएसएम लाइसेंस हासिल करने वाली और 1995 में देश में मोबाइल फोन सेवा कारोबार शुरू करने वाली कंपनी ने 10 करोड़ ग्राहक पिछले पांच साल से कम अवधि में जोड़े हैं। कंपनी ने देश में 10 करोड़ ग्राहकों का आंकड़ा 2009 में पूरा किया था।
कंपनी ने यह भी कहा कि उसके पास देश के गांवों में सर्वाधिक ग्राहक हैं। बयान के मुताबिक कंपनी के पास देश के गांवों में 8.8 करोड़ ग्राहक हैं। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, February 19, 2014, 15:20