एयरटेल ने क्वालकॉम की 4जी कंपनी का अधिग्रहण किया

एयरटेल ने क्वालकॉम की 4जी कंपनी का अधिग्रहण किया

एयरटेल ने क्वालकॉम की 4जी कंपनी का अधिग्रहण किया नई दिल्ली : दूरसंचार क्षेत्र की प्रमुख कंपनी भारती एयरटेल ने शुक्रवार को घोषणा की कि उसने अमेरिकी चिप कंपनी क्वालकॉम द्वारा गठित वायरलेस बिजनेस सर्विसेज (डब्ल्यूबीएसपीएल) में 100 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीद ली है।

कंपनी ने डब्ल्यूबीएसपीएल में 49 प्रतिशत हिस्सेदारी मई, 2012 में 16.5 करोड़ डॉलर में खरीदी थी। उस मूल्य पर अतिरिक्त हिस्सेदारी खरीद की अनुमानित लागत आज की विनिमय दर के हिसाब से 16.5 करोड़ डॉलर या 1,008.1 करोड़ रुपये बैठती है।

हालांकि, कंपनी ने इस सौदे के वित्तीय ब्यौरे का खुलासा नहीं किया। कंपनी ने एक बयान में कहा कि एयरटेल ने वायरलेस बिजनेस सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड के 100 प्रतिशत इक्विटी शेयरों का अधिग्रहण पूरा कर लिया है। डब्ल्यूबीएसपीएल के पास मुंबई, दिल्ली, हरियाणा व केरल के दूरसंचार सर्किलों में बीडब्ल्यू स्पेक्ट्रम है।

एयरटेल ने जुलाई में डब्ल्यूबीएसपीएल में हिस्सेदारी 49 प्रतिशत से बढ़ाकर 51 प्रतिशत कर ली थी। डब्ल्यूबीएसपीएल के पास जो स्पेक्ट्रम है उसका उपयोग नयी दिल्ली, मुंबई, हरियाणा और केरल में हाई.स्पीड 4जी सेवाओं के लिए किया जा सकता है। एयरटेल के पास इसी तरह का स्पेक्ट्रम पंजाब, महाराष्ट्र, कोलकाता और कर्नाटक में है।

एयरटेल बेंगलूर, पुणे, कोलकाता, चंडीगढ़, मोहाली और पंचकुला में पहले ही 4जी सेवाएं शुरू कर चुकी है। (एजेंसी)

First Published: Friday, October 18, 2013, 15:05

comments powered by Disqus