Last Updated: Wednesday, April 30, 2014, 19:15
नई दिल्ली : देश की सबसे बड़ी दूरसंचार ऑपरेटर भारती एयरटेल ने आज कहा कि वह छूट में कटौती जारी रखेगी और बढ़ती लागत की भरपाई के लिए कंपनी शुल्क में वृद्धि कर सकती है। भारती एयरटेल के प्रबंध निदेशक व सीईओ (भारत व दक्षिण एशिया) गोपाल विट्टल ने यहां संवाददाताओं को बताया, मुझे लगता है कि हम छूट में कमी करना जारी रखेंगे, हम शुल्क में छेड़छाड़ से परहेज करेंगे, लेकिन किसी समय हमें शुल्क में वृद्धि करनी पड़ सकती है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में शुल्क टिकाउ नहीं है क्योंकि लागत बढ़ रही है।
विट्टल ने कहा, डीजल की बढ़ती लागत, नेटवर्क लागत व स्पेक्ट्रम लागत को देखते हुए मुझे लगता है कि छूट में कमी करने के अलावा कोई चारा नहीं है। उल्लेखनीय है कि एयरटेल ने हाल ही में इंटरनेट व वायस काल्स दोनों की मोबाइल सेवा दरों में वृद्धि की है।
(एजेंसी)
First Published: Wednesday, April 30, 2014, 19:15