स्पेक्ट्रम नीलामी : एयरटेल, वोडाफोन, रिलायंस जियो ने किए आवेदन

स्पेक्ट्रम नीलामी : एयरटेल, वोडाफोन, रिलायंस जियो ने किए आवेदन

नई दिल्ली : भारती एयरटेल, वोडाफोन तथा नये प्रत्याशी रिलायंस इंडस्ट्रीज सहित आठ दूरसंचार कंपनियों ने अगले महीने प्रस्तावित स्पेक्ट्रम नीलामी में बोली के लिए आज आवेदन किया। सरकार को तीन फरवरी को होने वाली इस नीलामी से 11,343 करोड़ रुपए से अधिक आय की उम्मीद है।

बोली लगाने के लिए आवेदन करने वाली अन्य प्रमुख कंपनियों में टाटा टेलीसर्विसेज, आइडिया सेल्यूलर तथा अनिल अंबानी ग्रुप की रिलायंस कम्युनिकेशंस है। आवेदन करने की आज अंतिम तारीख थी। मुकेश अंबानी की अगुवाई वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज की दूरसंचार कंपनी रिलायंस जियो इन्फोकाम के आवेदन को अप्रत्याशित माना जा रहा है क्योंकि कंपनी शीघ्र ही 4जी सेवा शुरू करने की तैयारी में है।

दूरसंचार सचिव एमएफ फारूकी ने संवाददाताओं से कहा, `आठ आवेदन आए हैं। हमारा मानना है कि नीलामी सफल रहेगी। बजट ने इस साल नीलामी की ब्रिकी से 11,343 करोड़ रुपये प्रदान किए है। हम इससे अधिक हासिल करेंगे।` सरकार ने इस वित्त वर्ष में नीलामी राशि, एकमुश्त स्पेक्ट्रम शुल्क तथा सालाना नियमित लाइसेंस शुल्क से 40,874.50 करोड़ रुपये के राजस्व का लक्ष्य रखा है।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया, `वोडाफोन ने पहला आवेदन किया जिसके बाद एयरटेल, एयरसेल, टाटा टेलीसर्विसेज, आइडिया सेल्यूलर, रिलायंस जियो, टेलीविंग्स (यूनिनोर), रिलायंस कम्युनिकेशंस ने आवेदन किया। लूप मोबाइल तथा वीडियोकान टेलीकम्युनिकेशंस ने आवेदन नहीं किया है।

आवेदन दाखिल करने का बुधवार को अंतिम दिन था और कंपनियां 27 जनवरी तक आवेदन वापस ले सकेंगी। मार्च 2013 में नीलामी के पिछले चरण में किसी भी जीएसएम कंपनी ने भाग नहीं लिया था। उनका कहना था कि आधार मूल्य ऊंचा है। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, January 15, 2014, 23:06

comments powered by Disqus