विचारों की फैक्ट्री है अजित जैन का दिमाग: वारेन बफे

विचारों की फैक्ट्री है अजित जैन का दिमाग: वारेन बफे

न्यूयार्क : अरबपति निवेशक वारेन बफे ने अजित जैन की तारीफ के पुल बांधते हुए कहा है कि जैन का दिमाग ‘विचारों की फैक्ट्री’ है जहां नए किस्म के कारोबार पैदा होते रहते हैं। बफे भारतीय मूल के जैन की निरंतर प्रशंसा करते रहे हैं। जैन बफे की कंपनी बर्कशायर हैथवे के प्रमुख कार्यकारियों में से एक हैं। करीब तीन दशक से बफे से जुड़े रहे जैन के बारे में अटकलें लगाई जाती रही हैं कि वह कंपनी में बफे के उत्तराधिकारी बन सकते हैं।

बफे ने शेयरधारकों के लिए शनिवार को जारी अपने ताजा वार्षिक पत्र में कहा, 1985 में एक हल्की शुरूआत के साथ अजित ने 37 अरब डालर का बीमा कारोबार खड़ा किया है। बीमा क्षेत्र का कोई भी सीईओ उनके बराबर नहीं पहुंचा है। अजित का दिमाग विचारों का एक कारखाना है जो हमेशा से ही कुछ नयी चीजों की तलाश में रहता है। (एजेंसी)

First Published: Sunday, March 2, 2014, 20:06

comments powered by Disqus