Last Updated: Sunday, March 16, 2014, 20:46
बीजिंग : चीन की प्रमुख ई कामर्स पोर्टल अलीबाब ने रविवार को कहा कि वह न्यूयार्क स्टाक एक्सचेंज में सूचीबद्ध होगी। यह अमेरिका में इस साल का सबसे बड़ी आरंभिक सार्वजनिक पेशकश (आईपीओ) हो सकती है।
अलीबाबा ने एक बयान में कहा है कि इस कदम से हम और अधिक वैश्विक कंपनी बनेंगे और कंपनी में पारदर्शिता बढेगी। इसके अनुसार इससे कपंनी को अपने दीर्घकालिक दृष्टिकोण को आगे बढाने में मदद मिलेगी।
हालांकि बयान में आईपीओ के लिए स्टाक एक्सचेंज या निवेश बैंकों के बारे में कंपनी के फैसले का ज्रिक नहीं है। हालांकि मीडिया रपटों के अनुसार अलीबाबा ने आईपीओ के लिए हांगकांग तथा लंदन को खारिज करने के बाद न्यूयार्क को चुना है।
इसी तरह समझा जाता है कि इस सूचीबद्धता योजना पर मोर्गन स्टेनली तथा क्रेडिट सुइस उसके साथ मिलकर काम कर रही है। (एजेंसी)
First Published: Sunday, March 16, 2014, 20:46