आमेजन ने भारत में बढ़ाई एफडीआई पर लाबिंग

आमेजन ने भारत में बढ़ाई एफडीआई पर लाबिंग

वाशिंगटन : सुपर मार्केट कंपनी वालमार्ट के बाद लगता है कि अब अमेरिका की ही आनलाइन खुदरा बाजार कंपनी आमेजन भारत में प्रवेश में सहायता के लिए अमेरिकी सांसदों के साथ लॉबिंग कर रही है।

अमेरिकी सीनेट की लॉबिंग संबंधी सूचना रपट के मुताबिक आमेजन ने भारत में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) के नियमों से जुड़े मामलों को लेकर जनवरी-मार्च 2014 की अवधि के दौरान लगातार दूसरी तिमाही में लॉबिंग की।

इसके विपरीत बहुब्रांड खुदरा करोबार की दिग्गज अमेरिकी कंपनी वालमार्ट ने इस अवधि में इस मुद्दे पर लॉबिंग गतिविधि रोक रखी थी। हालांकि इस दौरान उसने अंतरराष्ट्रीय बाजारों में वालमार्ट के परिचालन से जुड़े मुद्दे पर लॉबिंग बरकरार रखी है।

अमेरिकी संसद की रपट में कहा गया कि आमेजन भारतीय आनलाइन खुदरा बाजारों में अपनी मौजूदा का विस्तार रही है और उसने अक्तूबर से दिसंबर की तिमाही में भी भारतीय एफडीआई से जुड़े मामलों में लॉबिंग की थी।

रपट के अनुसार आमेजन ने विभिन्न मुद्दों पर अमेरिकी सांसदों का समर्थन हासिल करने के लिए 2013 में 34.5 लाख डालर खर्च किए। कंपनी ने वर्ष 2000 से इस तरह की लाबिंग शुरू की और इस पर उसका खर्चा उत्तरोत्तर बढा है। 13 साल में यह आंकड़ा 2.15 करोड़ रपए यानी 136 करोड़ रपए तक पहुंच गया है पर उसका भारत संबंधी लाबिंग का उल्लेख पर पहली बार 2013 की आखिरी तिमाही में सामने आया। (एजेंसी)

First Published: Sunday, April 27, 2014, 19:54

comments powered by Disqus