Last Updated: Saturday, October 19, 2013, 17:06

वाशिंगटन : अमेरिका का सार्वजनिक ऋण बढ़कर 17,000 अरब डॉलर तक पहुंच गया है। ऋण सीमा बढ़ाने को लेकर अमेरिकी संसद में प्रस्ताव पारित होने के बाद विश्व की इस सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था पर कर्ज का बोझ नये शीर्ष स्तर पर पहुंच गया।
अमेरिका के ट्रेजरी विभाग ने बताया कि कल तक अमेरिका का सार्वजनिक ऋण 17,076 अरब डॉलर तक पहुंच गया। एक दिन पहले की तुलना में यह 329 अरब डॉलर बढ़ गया। अमेरिकी संसद ने जिस दिन ऋण सीमा बढ़ाने पर अपनी मुहर लगाई उस दिन उसका कुल सार्वजनिक ऋण 6,747 अरब डॉलर पर था।
कांग्रेस के दोनों सदनों में ऋण सीमा बढ़ाने का प्रस्ताव पारित होने के बाद अमेरिका ट्रेजरी सरकारी खचोर्ं की पूर्ति के लिये अगले साल 7 फरवरी तक धन उधार ले सकेगी। (एजेंसी)
First Published: Saturday, October 19, 2013, 17:06