Last Updated: Wednesday, February 26, 2014, 17:08
कानपुर : कानपुर देहात के जैनपुर में मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने अमूल दुग्ध संयंत्र का शिलान्यास किया है। ऐसे ही एक संयंत्र का शिलान्यस लखनऊ सुल्तानपुर रोड स्थित चकगजरियां में भी किया गया। इन दोनों संयंत्रों में आने वाले डेढ़-दो साल में करीब 10 लाख लीटर दूध का प्रसंस्करण किया जाएगा।
मंगलवार शाम कानपुर देहात जिले के जैनपुर गांव में मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश दिन प्रतिदिन प्रगति की ओर आगे बढ़ रहा है। उन्होंने नये निवेशकों का उत्तर प्रदेश आने पर स्वागत किया और कहा कि निवेशकों को सरकार सभी तरह की आवश्यक सुविधायें उपलब्ध करायेगी। मुख्यमंत्री ने उत्तर प्रदेश को विकास की दौड़ में पिछड़ा कहने वाले राजनीतिक दलों पर जमकर प्रहार करते हुये कहा कि देखे कि प्रदेश का चौमुखी विकास हो रहा है और बड़ी बड़ी परियोजनायें यहां आ रही हैं।
इस अवसर पर गुजरात को-ऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन के एमडी आरएस सोढ़ी ने कहा कि करीब 400 करोड़ रुपये की लागत से कानपुर देहात और लखनऊ में लगने वाले इन दोनों संयंत्रों को पूरा होने में डेढ़ से दो साल का समय लग सकता है। इसमें प्रारंभिक चरण में पांच-पांच लाख लीटर दूध का प्रसंस्करण होगा, लेकिन बाद में इनकी क्षमता दस-दस लाख लीटर की जाएगी। इन संयंत्रों के खुलने से जनता को अच्छे दूध के अलावा घी, पनीर, मट्ठा आदि भी मिलेगा। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, February 26, 2014, 17:08