Last Updated: Tuesday, May 27, 2014, 15:22
हैदराबाद : खुदरा स्टोर के बिना सामान की बिक्री करने वाली डायरेक्ट सेलिंग कंपनी एमवे इंडिया के अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यकारी विलियम एस पिंक्ने को कंपनी के खिलाफ हुई एक शिकायत के सिलसिले में आज आंध्र प्रदेश पुलिस ने गिरफ्तारी में ले लिया।
कुर्नूल के पुलिस अधीक्षक रघुरामी रेड्डी ने कहा कि पिंक्ने को एक वारंट के आधार पर कल गुड़गांव में पकड़ा गया था और वहां से उन्हें कुर्नूल लाया गया। यह गिरफ्तारी एमवे परिचालन के तहत गैरकानूनी मनी सकुलेशन योजना चालाने के आरोप में की गई है।
रेड्डी ने कहा कि उन्हें जल्दी ही अदालत में पेश किया जाएगा। यह दूसरा मौका है जबकि एमवे इंडिया के मुख्य कार्यकारी को हिरासत में लिया गया है। साल भर पहले केरल पुलिस ने कथित वित्तीय अनियमितताओं के आरोप में पिंक्ने और कंपनी के दो अन्य निदेशकों को गिरफ्तार किया था। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, May 27, 2014, 15:22