गोपालजी आनंद ने दूध के दाम 2 रुपए प्रति लीटर बढ़ाए

गोपालजी आनंद ने दूध के दाम 2 रुपए प्रति लीटर बढ़ाए

नई दिल्ली : दूध आपूर्तिकर्ता गोपालजी आनंद दूध खरीद की लागत में वृद्धि के कारण अपने सब तरह के दूध के दाम 2 रपये प्रति लीटर बढा दिए हैं। नयी दरें कल से प्रभावी होंगी। मदर डेयरी ने तीन दिन पहले दूध के दामों में इतनी ही वृद्धि की थी।

गोपालजी आनंद ने आज एक बयान में कहा, फुल क्रीम दूध की कीमत 44 रुपये से बढ़ाकर 46 रुपये की गई है जबकि टोन्ड दूध की कीमत 34 रुपये से बढ़ाकर 36 रुपये की गई है। डबल टोन्ड दूध 32 रुपये प्रति लीटर पर उपलब्ध होगा। बयान में कहा गया है कि उसकी बिक्री आय का 85 प्रतिशत दूध की खरीद पर खर्च हो जाता है।

गोपालजी आनंद दिल्ली राष्ट्रीय, राजधानी क्षेत्र में प्रतिदिन 10 लाख लीटर दूध बिक्री करती है। गोपालजी आनंद उत्तरांचल, उ.प्र. के कुछ हिस्सों, हरियाणा और राजस्थान में भी दूध की बिक्री करती है। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, February 4, 2014, 20:32

comments powered by Disqus