कारों की बिक्री दिसंबर में 4.52 फीसदी घटी

कारों की बिक्री दिसंबर में 4.52 फीसदी घटी

नई दिल्ली: सुस्त आर्थिक विकास दर, ईंधन महंगाई और उच्च ब्याज दर के कारण बाजार में छाई मुर्दानी का असर घरेलू कंपनियों की कारों की बिक्री पर पड़ा और दिसंबर महीने में बिक्री 4.52 फीसदी घट गई। सोसायटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्यूफैक्च र्स (एसआईएएम) द्वारा सोमवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक दिसंबर 2013 में घरेलू कंपनियों ने 1,32,561 कारें बेचीं, जबकि एक साल पहले समान अवधि में 1,38,835 कारें बिकी थीं।

इस अवधि में उपयोगिता वाहन की बिक्री 10.44 फीसदी कम 40,348 रही। वैनों की बिक्री 36.08 फीसदी कम 13,252 की संख्या में रही। कार, उपयोगिता वाहन और वैन सहित सभी यात्री वाहन कारों की बिक्री 9.02 फीसदी कम 1,86,161 की संख्या में हुई। दिसंबर में भारी, मध्यम और हल्के वाणिज्यिक वाहनों (एमएंडएचसीवी) की बिक्री 27.92 फीसदी कम 13,770 की संख्या में हुई। इस खंड में हुई बिक्री के स्तर से आर्थिक गतिविधियों की स्थिति का संकेत मिलता है। तिपहिया वाहनों की बिक्री 21.18 फीसदी कम 35,249 की संख्या में हुई।

दुपहिया वाहनों की बिक्री हालांकि 2.32 फीसदी अधिक 11,63,465 की संख्या में हुई। मोटरसाइकिलों की बिक्री 4.24 फीसदी अधिक 8,08,281 की संख्या में हुई और स्कूटरों की बिक्री 29.86 फीसदी अधिक 3,01,714 की संख्या में हुई। दिसंबर में निर्यात 10.16 फीसदी कम 2,88,525 वाहनों का हुआ। घरेलू बिक्री दिसंबर में 1.21 फीसदी कम 14,31,632 वाहनों की रही। (एजेंसी)

First Published: Thursday, January 9, 2014, 23:21

comments powered by Disqus