अंबानी का ‘अंतिलिया’ दुनिया के अरबपतियों में सबसे महंगा

अंबानी का ‘अंतिलिया’ दुनिया के अरबपतियों में सबसे महंगा

अंबानी का ‘अंतिलिया’ दुनिया के अरबपतियों में सबसे महंगान्यूयार्क: रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी न केवल दुनिया के धनी व्यक्तियों में अग्रणी हैं बल्कि उनका मुंबई स्थित गगनचुंबी ‘अंतीलिया’ भी दुनिया के अरबपतियों में सबसे मकान महंगा है। फोर्ब्स पत्रिका के ताजा अंक में यह बात कही गई है। फोर्ब्स पत्रिका की इस सूची में भारतीय मूल के इस्पात क्षेत्र के दिग्गज उद्योगपति लक्ष्मी मित्तल का लंदन स्थित मकान भी शामिल है।

सबसे धनी भारतीय उद्योगपति अंबानी के 4,00,000 वर्ग फुट में फैले 27 मंजिला गगनचुंबी मकान का नाम अटलांटिक में पौराणिक द्वीप के नाम पर ‘अंतिलिया’ रखा गया है। फोर्ब्स की दुनिया के सबसे महंगे मकानों की सूची में यह सबसे उपर है।

फोर्ब्स के अनुसार, ‘दुनिया में सबसे महंगे आवासों में मुकेश अंबानी के अंतिलिया का नाम है।’ एक अरब डालर से दो अरब डालर के बीच निर्माण लागत के साथ यह दुनिया का सबसे महंगा आवास है।

मकान में छह मंजिला भूमिगत पार्किंग , तीन हेलीकाप्टर पैड्स तथा इसके रखरखाव के लिये कथित तौर पर 600 कर्मचारियों की जरूरत है। (एजेंसी)

अंतिलिया को बनाने में आये खर्च को देखते हुए फोब्र्स ने इसकी तुलना ‘7 वर्ल्ड ट्रेड सेंटर’ से की है। मैनहट्टन में ग्राउंड जीरो के पास स्थित 17 लाख वर्ग फुट में फैला वर्ल्ड ट्रेड सेंटर 52 मंजिला टावर है। इसका निर्माण दो अरब डालर में हुआ बताया गया।

मित्तल के लंदन स्थित केनसिंगटन पैलेस गार्डन्स में स्थित मकानों को दुनिया के 21 महंगे मकानों की सूची में क्रमश: 5वें और 18वें स्थान पर रखा गया है। ऐसा माना जाता है कि मित्तल के लंदन में उच्च सुरक्षा वाले इस क्षेत्र में तीन मकान हैं। इसमें इस्राइली दूतावास के पास ‘नियो-जार्जियन’ महल भी शामिल है।


First Published: Wednesday, May 14, 2014, 13:44

comments powered by Disqus