एओसी ने पेश किया छोटा एचडी 3डी टीवी । AOC has introduced the Mini HD 3D TV

एओसी ने पेश किया छोटा एचडी 3डी टीवी

एओसी ने पेश किया छोटा एचडी 3डी टीवीनई दिल्ली : एओसी इंडिया ने बुधवार को अपनी शानदार उत्पाद श्रंखला में एक और बेहतरीन उत्पाद जोड़ दिया-भारत का पहला सबसे छोटा 3डी टेलीविजन `एओसी 23 इंच फुल एचडी 3डी एलईडी रेजर टीवी`। यह टीवी ग्राहकों को देगा 19,990 रुपये की कम कीमत पर 3डी कंटेंट का अनुभव लेने का मौका।

नए टीवी को बॉलीवुड अभिनेत्री सोहा अली खान और एओसी इंडिया के सेल्स निदेशक ने पेश किया। एओसी के 23 इंच एचडी 3डी एलईडी टीवी के रिमोट पर `डायरेक्ट 3डी` बटन दिया गया है, जो 2डी कंटेंट को बदलकर उसे 3डी प्रभाव में देखने की सुविधा देता है। इसलिए इस टीवी के साथ कोई अन्य हार्डवेयर खरीदने की जरूरत नहीं पड़ती है।

अभिनेत्री सोहा अली खान ने कहा कि मैं हमेशा से 3डी फिल्मों की प्रशंसक रही हूं और एक फिल्म प्रशंसक होने के नाते यह देखना बेहद सुखद है कि एओसी अत्याधुनिक 3डी दृष्यता अनुभव भारत में भी लेकर आ रहा है। आप तस्वीरों को सजीव होते हुए देखते हैं और दृश्य की छोटी से छोटी बात देख पाते हैं।
बेहतरीन तस्वीर गुणवत्ता के अलावा टीवी में गेमिंग प्रशंसकों के लिए भी बहुत कुछ है। वे एचडीएमआई 1.4 ए से ब्लू रे डीवीडी या पीएस3 और एक्सबॉक्स 360 के जरिये 3डी फिल्में देख सकते हैं या गेम खेल सकते हैं। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, October 16, 2013, 19:48

comments powered by Disqus