Last Updated: Friday, April 11, 2014, 14:31
थाणे : पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम 17 अप्रैल को थाणे मैन्युफैक्चर्स एसोसिएशन (टीएमए) के 50 वर्ष पूरे होने पर आयोजित होने वाले एक समारोह में हिस्सा लेंगे। टीएमए के चेयरमैन सुधीर कालिया ने यहां संवाददाताओं को बताया कि ‘मैन्युफैक्चरिंग एंड नेशनल डेवलपमेंट’ विषय पर आधारित कार्यक्रम में कलाम यहां चुनिंदा व्यक्तियों एवं उद्योगपतियों को संबोधित करेंगे।
कालिया ने बताया कि पूर्व राष्ट्रपति इस कार्यक्रम में टीएमए सदस्यों एवं उनकी सफलता की कहानियों वाली एक पुस्तक ‘मेमोरीज आफ थाणे इंडस्ट्री’ का लोकार्पण भी करेंगे। इसमें टीएमए सदस्यों के जानकारी के अलावा थाणे का इतिहास भी होगा। उल्लेखनीय है कि टीएमए पिछले 50 सालों से उद्योगों को अपनी सेवाएं दे रही है और इस समय इसमें करीब 150 सदस्य हैं।
टीएमए के पूर्व चेयरमैन प्रीतम घनश्यामनानी ने बताया कि एसोसिएशन थाणे में उद्योगों के लिए आपातकालीन नियंत्रण कक्ष स्थापित करने संबंधी सेवाएं दे रहा है। इसके अलावा वह रसायन आदि लाने ले जाने वाले वाहन चालकों का प्रशिक्षण एवं पंजीकरण भी करती है। (एजेंसी)
First Published: Friday, April 11, 2014, 14:31