एप्पल ने आईफोन की बिक्री के लिए चायना मोबाइल के साथ डील की

एप्पल ने आईफोन की बिक्री के लिए चायना मोबाइल के साथ डील की

एप्पल ने आईफोन की बिक्री के लिए चायना मोबाइल के साथ डील कीबीजिंग: एप्पल और चायना मोबाइल ने सोमवार को समझौते की घोषणा की ताकि विश्व के सबसे बड़े मोबाइल बाजार में आइफोन की बिक्री बढ़ाई जा सके ।

इस समझौते से बाजार में आईफोन की बिक्री बढ़ाने में मदद मिलेगी जिसमें उसे कड़ी प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ रहा है। आईफोन चीन में दो छोटी इकाइयों के जरिए अभी भी उपलब्ध है लेकिन इस नए समझौते से वह बड़े नेटवर्क और सरकारी उपक्रम चायना मोबाइल लिमिटेड की विपणन शक्ति से जुड़ जाएगा।

चीन में खर्च करने में समर्थ उपभोक्ताओं के बीच लोकप्रिय है लेकिन यह सैमसंग और स्थानीय ब्रांड के सस्ते स्मार्टफोन से प्रभावित हो रहा है। आईफोन 5एस और 5सी की बिक्री 17 जनवरी से ऐपल और चायना मोबाइल के स्टोर में होगी। चायना मोबाइल के ग्राहक फोन खरीदने के लिए बुधवार से पंजीकरण शुरू कर सकते हैं। कंपनियों ने समझौते की शर्तों या कीमत की घोषणा नहीं की। (एजेंसी)

First Published: Monday, December 23, 2013, 13:21

comments powered by Disqus