एप्‍पल ने लॉन्‍च किया सबसे हल्‍का और पतला `आईपैड एयर` । Apple unveils thinner, lighter and faster `iPad Air`

एप्‍पल ने लॉन्‍च किया सबसे हल्‍का और पतला `आईपैड एयर`

एप्‍पल ने लॉन्‍च किया सबसे हल्‍का और पतला `आईपैड एयर` ज़ी मीडिया ब्‍यूरो

सैन फ्रैंसिस्को : टेबलेट की दुनिया में एक और बेहतरीन लांचिंग की गई। नोकिया के 4जी टैबलेट लांच होने के बाद अब एप्पल ने सैन फ्रांसिस्को में मंगलवार को आईपैड की दुनिया में एक और धमाका करते हुए अब तक का सबसे `पतला और हल्का` आईपैड एयर लॉन्च किया है।

एप्पल ने अपने 7 इंच के टैबलेट आईपैड मिनी का भी नया वर्जन लॉन्च किया है। एप्पल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी टिम कुक ने कहा है कि इस वक्त 4,75,000 ऐप्स मार्केट में हैं जो आईपैड में चलाए जा सकते हैं।

नए आईपैड मिनी में रेटिना डिसप्ले दिया गया है। एप्पल ने ये प्रॉडक्ट मार्केट में ऐसे में वक्त उतारा है जब एक्सपर्ट कहने लगे थे कि गूगल का एंड्रॉएड टैबलेट कैटिगरी में एप्पल के आईओएस को पछाड़ने के करीब है। करीब 8 इंच (7.9 इंच) नए आईपैड मिनी का डिस्पले रेजॉलूशन बढ़ाकर 2048 x 1536 पिक्सेल कर दिया गया है। इसे रेटिना डिसप्ले भी कहा जा रहा है।

First Published: Wednesday, October 23, 2013, 11:02

comments powered by Disqus