Last Updated: Monday, February 10, 2014, 09:07
जम्मू : दुनिया भर में प्रसिद्ध कश्मीरी सेब तथा चेरी को राष्ट्रीय फसल बीमा योजना (एनसीआईएस) के तहत राष्ट्रीय बीमा कंपनियों से बीमा सुविधा मिलेगी। यह सुविधा इसी साल से मिलेगी।
जम्मू कश्मीर के कृषि उत्पादन मंत्री गुलाम हसन मीर ने आज बीमा कंपनियों से कहा कि वे बागवानी उत्पादों को एनसीआईएस के दायरे में लाएं और शुरआत इस साल सेब व चेरी से होगी। मीर ने बागवानी विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे बागवानी उत्पाद पर सालाना आंकड़ा तैयार करें। (एजेंसी)
First Published: Monday, February 10, 2014, 09:07