Last Updated: Thursday, May 15, 2014, 18:53
नई दिल्ली : सब्जी, अन्य खाद्य वस्तुओं एवं ईंधन की कीमतों में गिरावट से अप्रैल माह में मुद्रास्फीति घटकर 5.2 प्रतिशत पर आ गयी जिससे रिजर्व बैंक के लिए 3 जून को होने वाली मौद्रिक नीति समीक्षा में प्रमुख दर में कटौती की कुछ गुंजाइश बनी है।
थोक मूल्य सूचकांक आधारित मुद्रास्फीति मार्च में बढ़कर 5.7 प्रतिशत पहुंच गई थी जो फरवरी में 5.03 प्रतिशत थी। आज जारी सरकारी आंकड़ों के अनुसार अंडा और मछली सहित खाद्य वस्तुओं की मुद्रास्फीति अप्रैल में घटकर 8.64 प्रतिशत पर आ गई जो मार्च में 9.9 प्रतिशत थी।
यद्यपि इस दौरान आलू के भाव में तेजी आयी लेकिन कुल मिलाकर सब्जियों के मामले में मुद्रास्फीति अप्रैल में कम होकर 1.34 प्रतिशत रही जो मार्च में 8.57 प्रतिशत थी। अप्रैल में इससे पूर्व माह के मुकाबले फलों के दाम में भी मामूली तेजी आयी। मुद्रास्फीति के आंकड़ों पर प्रतिक्रिया देते हुए वित्त सचिव अरविंद मायाराम ने मुद्रास्फीति में नरमी का रख जारी रहने की उम्मीद जताई है।
मायाराम ने संवाददाताओं से कहा, ‘हम मुद्रास्फीति में नरमी के रख को लेकर उत्साहित हैं। फिलहाल कुल मिलाकर ऐसा लगता है कि जहां तक मुद्रास्फीति का संबंध है, हम पटरी पर हैं।’ (एजेंसी)
First Published: Thursday, May 15, 2014, 18:53