एराइज का 2020 तक कारोबार लक्ष्य 3000 करोड़

एराइज का 2020 तक कारोबार लक्ष्य 3000 करोड़

नई दिल्ली : इलेक्ट्रानिक उपकरण निर्माता एराइज इंडिया ने 2020 तक 3000 करोड़ रुपए के कारोबार का लक्ष्य रखा है और कंपनी इसके लिए आटोमोटिव बैटरी तथा मोबाइल हैंडसेट जैसे नये क्षेत्रों का भी दोहन करेगी।

कंपनी बांग्लादेश में होने वाले एशिया कप क्रिकेट प्रतियोगिता की मुख्य (टाइटल) प्रायोजक है। कंपनी अगले साल तक विज्ञापन खर्च को बढ़ाकर 100 करोड़ रुपये कर रही है और उसकी नए विदेशी बाजारों में उतरने की योजना है।

एराइज इंडिया के प्रबंध निदेशक अविनाश जैन ने कहा, `हम अगले पांच से छह साल (2020 तक) में 20 प्रतिशत की सालाना वृद्धि के साथ 3000 करोड़ रुपये की कंपनी हो जाएंगे। मौजूदा वित्त वर्ष में हमारा कारोबार लगभग 1250 करोड़ रुपये का रहेगा। बीते वित्त वर्ष में कंपनी का कारोबार 855 करोड़ रपये का रहा था। कंपनी मशीनरी, वाटर पंप, ऊर्जा, इनवर्टर, बैटरी, यूपीएस, एलईडी पैनल तथा होम एप्लायंस आदि बनाती है। (एजेंसी)

First Published: Sunday, February 23, 2014, 13:00

comments powered by Disqus