Last Updated: Sunday, May 4, 2014, 20:33
मुंबई/दुबई : लग्जरी कार बनाने वाली जर्मन कंपनी आडी ने अपने अग्रणी मॉडल आडी A8L को पेश करने की आज घोषणा की जिसकी दिल्ली शो-रूम में कीमत एक करोड़ 12 लाख 95 हजार रुपये, जबकि मुंबई शो-रूम में कीमत एक करोड़ 11 लाख 43 हजार रुपये है।
कंपनी की एक विज्ञप्ति के मुताबिक, ‘आडी इंडिया भारत में पहली लग्जरी कार कंपनी है जिसने न केवल कैलेंडर वर्ष, बल्कि वित्त वर्ष में 10,000 कारों की बिक्री का आंकड़ा पार किया है।’ आडी इंडिया के प्रमुख जोए किंग ने कहा, ‘नई आडी A8L को पेश किए जाने के साथ मुझे विश्वास है कि हम बाजार में अपनी स्थिति और मजबूत कर सकेंगे।’ (एजेंसी)
First Published: Sunday, May 4, 2014, 20:31