ऑडी की प्रीमियम A3 सेडान की भारत में ब्रिकी इसी साल से

ऑडी की प्रीमियम A3 सेडान की भारत में ब्रिकी इसी साल से

इंगोलस्टेड (जर्मनी): जर्मनी की लग्जरी वाहन कंपनी ऑडी अपनी प्रीमियम सेडान कार ए3 की भारतीय बाजार में ब्रिकी इसी साल दूसरी छमाही में शुरू करेगी। कंपनी यह बहुचर्चित कार अपने औरंगाबाद कारखाने में बनाएगी।

ऑडी ग्रुप के सीईओ रूपर्ट स्टाडलर ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि भारत उन चुनिंदा देशों में से एक है जहां ए3 का उत्पादन स्थानीय स्थर पर होगा। उन्होंने उम्मीद जताई कि यह कार कंपनी की वृद्धि में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।

ए3 सेडान की ब्रिकी यूरोप के कुछ ही देशों में शुरू हुई है। अमेरिका में इसे अगले महीने पेश किया जाएगा। रूपर्ट ने कहा कि भारत कंपनी के लिए रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण बाजार है जहां लग्जरी कार खंड में वृद्धि की व्यापक संभावनाएं हैं। (एजेंसी)

First Published: Sunday, March 23, 2014, 17:45

comments powered by Disqus