फोर्ड ने ऑटो एक्सपो में दो नई सेडान कार पेश किए

फोर्ड ने ऑटो एक्सपो में दो नई सेडान कार पेश किए

ग्रेटर नोएडा : अमेरिका की प्रमुख वाहन कंपनी फोर्ड मोटर ने मध्यम आकार की सेडान फिएस्टा तथा काम्पैक्ट सेडा फिगो कांसेप्ट आज पेश किये। फोर्ड एशिया प्रशांत के अध्यक्ष डेविड स्कोच ने वाहन मेले में संवाददाताओं से कहा, ‘‘हमारी 2014 में वैश्विक स्तर पर 23 माडल पेश करने की तैयारी है जो एक सदी में सर्वाधिक है। हमारी नजर में भारत में बाजार के साथ-साथ विनिर्माण के उत्कृष्ठ केंद्र के रूप में काफी संभावना है।’’ उन्होंन कहा कि कंपनी के गुजरात के साणंद में नये कारखाने में उत्पादन 2015 से शुरू होगा। इससे कंपनी की कार बनाने की क्षमता दोगुनी होकर 4.4 लाख इकाई तथा इंजन क्षमता 6.1 लाख इकाई हो जाएगी।

स्कोच ने कहा, ‘‘हम आने वाले वर्ष में मजबूत वृद्धि को ध्यान में रखकर भारत और समूचे एशिया प्रशांत क्षेत्र में भविष्य के कारखाने बना रहे हैं।’’ उन्होंने कहा कि फोर्ड एशिया प्रशांत क्षेत्र में वृद्धि के लिहाज से भारत को प्रमुख स्तंभ मानता है। इस क्षेत्र में 2020 तक कुल वैश्विक बिक्री का करीब 50 प्रतिशत वाहन बिकने का अनुमान है। नई फिएस्ता के बारे में फोर्ड इंडिया के कार्यकारी निदेशक, विपणन (बिक्री तथा सेवा) विनय पीपेरसानिया ने कहा कि यह गाड़ी इस साल बाजार में आएगी।

फोर्ड इंडिया के अध्यक्ष एन हैरिस ने कहा कि फिगो कांसेप्ट उन लोगों को ध्यान में रखकर भी तैयार की गयी है जो पहली बार गाड़ी खरीदने जा रहे हैं और बेहतर गुणवत्ता तथा अच्छा डिजाइन सस्ती कीमत पर चाहते हैं। (एजेंसी)



First Published: Wednesday, February 5, 2014, 17:13

comments powered by Disqus