हार्ले डेविडसन ने पेश की स्ट्रीट 750 बाइक, कीमत 4.1 लाख रुपए

हार्ले डेविडसन ने पेश की स्ट्रीट 750 बाइक, कीमत 4.1 लाख रुपए

ग्रेटर नोएडा : बाइक बनाने वाली हार्ले डेविडसन ने बहु-प्रतीक्षित तथा सस्ता माडल स्ट्रीट 750 आज पेश की जिसकी कीमत 4.1 लाख रुपये है। हार्ले डेविडसन इंडिया के प्रबंध निदेशक अनूप प्रकाश ने 12वें वाहन मेले में कहा, नई स्ट्रीट 750 की कीमत दिल्ली में 4.1 लाख रुपये (एक्स शोरूम) है। इससे उन लोगों के लिये विकल्प बढ़ा है जो मोटरसाइकिल चलाना पसंद करते हैं। इससे हार्ले डेविडसन की पहुंच नई युवा पीढ़ी तक होगी।

नई मोटरसाइकिल की बुकिंग एक मार्च से शुरू होगी और यह कंपनी के देश भर में 13 शोरूम में उपलब्ध होगी। कंपनी भारत में 13 मॉडल बेच रही है और स्ट्रीट 750 सबसे सस्ता मॉडल है। हार्ले डेविडसन की मोटरसाइकिलों की कीमत 4.1 लाख रपये से लेकर 29 लाख रुपये तक है।

इस नई मोटरसाइकिल को हरियाणा के बावल संयंत्र में एसेंबल किया गया है और इसके इंजन की क्षमता 750 सीसी तथा ईंधन क्षमता 13.1 लीटर है। इस माडल का बावल संयंत्र में निर्माण तथा चुनिंदा अंतरराष्ट्रीय बाजारों निर्यात किया जाएगा। इसके अलावा कंपनी ने फैट ब्वाय, स्ट्रीट बोब तथा स्ट्रीट ग्लाइड जैसे अन्य माडल भी पेश किये हैं। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, February 5, 2014, 17:10

comments powered by Disqus