ऑटो एक्सपो: हीरो मोटो कॉर्प ने 100cc की दो बाइक पेश कीं

ऑटो एक्सपो: हीरो मोटो कॉर्प ने 100cc की दो बाइक पेश कीं

ग्रेटर नोएडा : दोपहिया वाहन बनाने वाली देश की सबसे बड़ी कंपनी हीरो मोटो कॉर्प ने 100 सीसी की दो नई मोटरसाइकिलें, स्पेलेंडर प्रो क्लासिक तथा पैसन टीआर आज पेश कीं। यह अगले दो महीने में भारतीय बाजार में आएगी। इसके अलावा कंपनी की 620 सीसी की सुपर प्रीमियम मोटरबाइक ‘हस्तुर’ तथा दो कांसेप्ट बाइक ‘सिंपल सिटी’ तथा ‘इओन’ यहां रखे गयी हैं।

हीरो मोटो कार्प के प्रबंध निदेशक तथा मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) पवन मुंजाल ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘दोनों बाइक (स्पेलेंडर और पैसन) वाणिज्यक रूप से पेश किये जाने को तैयार हैं। हस्तुर के साथ हम सुपरबाइक खंड में कदम रखेंगे। लेकिन इसे पेश किये जाने से पहले कुछ और शोध किये जाने की जरूरत है।’
(एजेंसी)

First Published: Wednesday, February 5, 2014, 17:30

comments powered by Disqus