Last Updated: Wednesday, February 5, 2014, 17:18
ग्रेटर नोएडा : हुंदै मोटर इंडिया (एचएमआईएल) ने आज देश में अपनी कारों का विस्तार करते हुये नयी पीढ़ी का बहुउद्देशीय वाहन (स्पोर्ट्स युटिलिटी वेहिकल) सांते फे पेश किया। दिल्ली में इसकी कीमत 26.3 लाख से 29.2 लाख के बीच होगी।
एचएमआईएल के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी बी एस सिओ ने यहां संवाददाताओं से कहा, तीसरी पीढ़ी की सांते फे एक विश्वस्तरीय वाहन है और देश के एसयूवी खंड में नया मानक स्थापित करेगी। कंपनी के नये एसयूवी में 2200 सीसी का इंजन है और इसके तीन अलग अलग संस्करणों की कीमत दिल्ली शो-रूम में 26.3 लाख रुपये 27.1 लाख और 29.2 लाख है।
नयी सांते फे में विभिन्न प्रकार के नये फीचर जोड़े गये हैं। जिसमें छह एयरबैग, आपातकालीन फास्टिनिंग डिवाइस, फ्लेक्स स्टीर सिस्टम्ज आदि प्रमुख हैं। कंपनी ने नये फीचरों के माध्यम से देश में अपनी बिक्री बढ़ाने का लक्ष्य बनाया है। उल्लेखनीय है एचएमआईएल देश की दूसरी सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी है।
(एजेंसी)
First Published: Wednesday, February 5, 2014, 17:18