Last Updated: Wednesday, February 5, 2014, 17:33
ग्रेटर नोएडा : जापान की वाहन निर्माता कंपनी इसुलु मोटर्स ने आज छोटे एवं मध्यम उद्योगों के उपयोग में आने वाला बहुउद्देश्यीय पिक-अप ट्रक इसुजु डी-मैक्स स्पेस कैब पेश किया। इसकी कीमत 7 से 8 लाख के बीच है। कंपनी अगले कुछ माह में अपने इस नये वाहन का विनिर्माण हिन्दुस्तान मोटर्स के तमिलनाडु संयंत्र में करेगी। उल्लेखनीय है कि व्यावसायिक वाहन का बाजार देश में सबसे तेजी से बढ़ रहा है और कुल व्यावसायिक वाहन खंड में पिक-अप ट्रक की कुल हिस्सेदारी 35 फीसद है।
इसुजु मोटर्स इंडिया के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक टकाशी किचुची ने 12वें वाहन मेला के दौरान पिक-अप ट्रक पेश करने के मौके पर कहा, भारतीय अर्थव्यवस्था की वृद्धि के साथ हमारा अनुमान है कि 2023 तक भारत दुनिया का सबसे बड़ा पिक-अप ट्रक बाजार बन जाएगा। इस वाहन में 2500 सीसी का डीजल इंजन लगा है और यह दिल्ली समेत देश में कंपनी के सभी शो-रूम में उपलब्ध होगा। फिलहाल देश में कंपनी के नौ डीलर हैं। कंपनी ने 2016 तक डीलरों की संख्या बढ़ाकर 60 करने का लक्ष्य बनाया है।
(एजेंसी)
First Published: Wednesday, February 5, 2014, 17:33